देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्य की विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य हरबंस कपूर को उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 20 वर्षों में उत्तराखंड गठन के बाद भी उन्हें एक बार भी मंत्री पद से नहीं नवाजा गया, इससे स्पष्ट है कि विधायक का बेशक उन्हें टिकट दिया गया लेकिन मंत्री के रूप में उनकी क्षमता को कमजोर आंका गया।
उन्होंने कहा कि अगर वह हरबंस कपूर की जगह होते तो अब तक कभी का राजनीति से सन्यास ले लेते। उन्होंने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनने में जो कठिनाई आ रही है । उसका एक मुख्य कारण यह भी है की हरबंस कपूर जैसे वरिष्ठ विधायक को एक बार भी मंत्री पद के लायक नहीं समझा गया ।
उन्होंने हालांकि इसे भाजपा का आंतरिक मामला बताया परंतु उन्होंने यह भी कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में वह निश्चय ही समझते हैं कि वरिष्ठता को कभी भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा।