हास्य कवि सम्मेलन: कवियों ने जमकर उड़ाया व्यंगय रचनाओं का गुलाल

डोईवाला,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। संस्कार भारती डोईवाला के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल धर्मशाला में *हास्य कवि सम्मेलन* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।सम्मेलन मे कवियो ने व्यंगय रचनाओं का गुलाल जमकर उडाया।देशभक्ति पूर्ण कविता ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अग्रवाल धर्मशाला में संस्कार भारती के हास्य कवि सम्मेलन मे कवियो ने लोगों को जमकर गुदगुदाया। युवा कवि श्री कांत शर्मा ने ‘ *गीत गा रहा हूँ*, *हिन्दुस्तान के और शहीदो की शाहदत को कभी बदनाम मत करना की ओजस्वी प्रस्तुति से लोगों की जमकर तालियां बटोरी।कवि किसलय क्रान्तिकारी ने’ हम हिन्दुस्तान का हमेशा सम्मान करते है, *तिरंगा हो कफन अपना यह अरमान रखते है* कि प्रस्तुति से जमकर वाह वाही लूटी। रुडकी से आये कवि राजकुमार ‘राज’ ने *कण कण में राम बसते हैं* और स्थानीय कवि राघवेनदर गौर ने *वो नजरें इनायत हम नहीं ले पाते* को सुनाकर प्रशंसा बटोरी। कवि सम्मेलन के सबसे युवा कवि ध्रुव गुप्ता ने *राम का रंग सीता की पिचकारी, प्रेम के रंग में ढल गई दुनिया सारी* सुनाकर तालियां बटोरी।

हरियाणवी कवि *रोशन लाल हरियाणा की झणिकाओ ने लोगों को जमकर हंसाया*। वहीं उन्होंने व्यंग के माध्यम से आज के टूटते परिवारों की स्तिथि पर हृदय स्पर्श चित्रण रखा। कवि सम्मेलन मे रामवीर राहगीर,योगेश अग्रवाल, हेमचन्द्र रयाल कवियो ने कविता पाठ किया।

समाज सेवी गौरव खंडेलवाल की अध्यक्षता एवं अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र कम्बोज, राज्य मंत्री करन बोहरा, संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चन्द अग्रवाल,पदमश्री डा बी के एस संजय,जितेन्द्र कम्बोज, नरेन्द्र गोयल, महेंद्र अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, तरुणकांत त्यागी, महेश गुप्ता, भारत गुप्ता,श्रीमती सारिका जायसवाल,चन्दकला ध्यानी,सविता अग्रवाल, प्रतिष्ठा,संगीता खंडेलवाल, सोनिया, अनिता अग्रवाल , विनय जिन्दल, गौरव मलहोत्रा, कामेश रावत,सम्पूर्णानन्दथपलियाल,रवि किरण, मनीष कुमार, मोहित कम्बोज, मेनपाल सैनी,शोभित अग्रवाल, निमित कुमार, हिमांशु नेगी, ओमप्रकाश कम्बोज, सिया राम गिरि, इन्द्रेश अरोड़ा, बांबी शर्मा, ओमवीर सैनी,अवतार सिंह,नरेन्द्र नेगी,सुरेन्द्र वर्मा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *