– प्रेमनगर पिपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण का पूर्ण आहुति के साथ विश्राम
देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। प्रेमनगर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पिछले सात दिनों से चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज धूम धाम से यज्ञ हवन और पूर्ण आहुति के साथ विश्राम हो गया।
आचार्य श्याम सुंदर गौतम ने आज के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को अंगवस्त्र और पुष्प माला तथा भगवान बांके बिहारी की सुंदर तस्वीर प्रसाद स्वरूप भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि श्री धस्माना राज्य के एक ऐसे नेता हैं जो सभी धार्मिक आयोजनों में श्रद्धा पूर्वक प्रतिभाग वा सहयोग करते हैं।
इस अवसर पर श्री धस्माना ने कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि कलिकाल में भगवान का नाम और सत्संग भगवान के दर्शन के समान हैं और श्रीमद भागवत कथा मनुष्य के भीतर भगवान के प्रति अटूट विश्वास पैदा करती है और साथ ही मनुष्य के मन से मृत्यु का भय समाप्त कर देती है। उन्होंने कहा कि सत्संग से मनुष्य के भीतर विवेक जाग्रत होता है और विवेकशील व्यक्ति हमेशा बुरे और अच्छे का ज्ञान रखता है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रधान श्री नरेंद्र खत्री, श्री सुभाष नागपाल श्री सुमित खन्ना, श्री जितेन्द्र तनेजा, श्री आकाश बिरला, श्री जतिन तलवार श्री कीमत गुलाटी सरदार मनमोहन सिंह ने श्री धस्माना का सत्संग पांडाल में स्वागत किया। कथा विश्राम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।