जन्मदिवस पर गांधी व शास्त्री का किया स्मरण

हल्द्वानी/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मीडिया सेन्टर मे पूरे अकीदत, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आज की के दिन जन्मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का भी स्मरण किया गया। मीडिया सेन्टर मे आयोजित कार्यक्रम मे अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम से पूर्व मीडिया सेन्टर मे ध्वजारोहण भी किया गया।

इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्श आज के भौतिकवादी युग में सर्वमान्य है। राष्ट्रपिता बापू ने देश को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजादी दिलाई और सत्याग्रह व अहिंसा के अस्त्र से देश को आजाद कराया। श्री बिष्ट ने कहा कि जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण था। शास्त्री जी के आदर्श आज भी देश के विकास में महत्वपूर्ण है। आज का विकसित भारत लालबहादुर के सपनों का भारत है।  इस अवसर पर एमसी जोशी, आन सिह, भुवन चन्द्र आदि मौजूद थे।

इसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी की जयंती जिला सूचना कार्यालय में श्रद्धापूर्वक सादगी के साथ मनायी गयी। जिला सूचना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा तथा पत्रकार बन्धुओ द्वारा महात्मा गाॅंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि ब्र्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद कराने में महात्मा गाॅंधी का नैतृत्व एवं योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। उनके सत्य अहिंसा व प्रेक के आदर्श आज के दौर में भी सर्व मान्य है।
इस अवसर पर पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, कमल जगाती, नवीन जोशी, अजमल, दामोदर लोहनी के अलावा सूचना विभाग के प्रकाश पाण्डे, मोहन चन्द्र फुलारा, दिवानगिरी, दिवान सिंह बिष्ट, उमेद सिंह जीना आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *