‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजा डाकरा बाजार (चाट गली)

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। मानव सभ्यता और सनातन संस्कृति के इतिहास में 22 जनवरी 2024 एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में जुड़ गया है। मौका था, 500 वर्षों के एक लंबे अंतराल के उपरांत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामलला के अपनी जन्मभूमि, श्री अयोध्या धाम में पुनर्निर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान होने का।

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद देहरादून के अन्य हिस्सों की तरह ही डाकरा बाजार (चाट गली) में भी राम भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। राम भक्तों का यह उत्साह सुबह से लेकर देर सायं तक देखते ही बन रहा था। बच्चा हो या बुजुर्ग या फिर जवान हो, पुरुष हो या फिर महिलाएं, हर कोई ‘जय श्री राम’ के नारे लगता हुआ या फिर उनके भजनों पर झूमता हुआ दिखा।

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में डाकरा बाजार (चाट गली) में आयोजित कार्यक्रम के तहत सुबह के समय पूजा पाठ किया गया, तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया, जो कि सायं तक जारी रहा। प्रसाद वितरण के दौरान न केवल लेने वाले, अपितु वितरण करने वाले भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे।

सायं के दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर राम भक्तों के द्वारा दीप जलाए गए। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का पाठ व आरती की गई। साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया गया। इसके अलावा जमकर आतिशबाजी भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *