जोशीमठ भू धसाव मामला: BJP का आपदा कंट्रोल रूम शुरू

देहरादून 10 जनवरी, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में आज से आपदाग्रस्त जोशीमठ में पार्टी का आपदा कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। पार्टी उच्च स्तरीय सर्वेक्षण समिति के संयोजक व प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जोशीमठ दौरे की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस 4 सदस्यीय कंट्रोल रूम के साथ शहर के 9 वार्डों में 3-3 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम भी बनाई गयी है जो प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करते हुए लोगों को राशन व अन्य जरूरी मदद पहुंचाने का काम करेंगी | भाजपा ने सभी राजनैतिक दलों से आपदा की गंभीरता को समझते हुए राजनीति नहीं करते हुए जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े होने की अपील की है |

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि समिति ने अपने तीन दिवसीय जोशीमठ दौरे में पाया, भू धँसाव से हालात बेहद खराब हैं जिसके चलते सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रशासन वहाँ युद्ध स्तर पर जुटा है | समिति के दौरे की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि उन्होंने 250 से अधिक प्रभावित भवनों, सड़कों व खेत खलियानों का भ्रमण किया और सभी प्रभावित पक्षों से हालत की जानकारी ली | उन्होने प्रशासन के राहत कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि 10 होटल एवं गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवारों के रहने की व्यवस्थता की गयी है साथ ही पालतू जानवरों का भी ख्याल रखने के लिए अलग से होम स्टे प्रभावित परिवारों को रखा गया है | उन्होने जानकारी दी कि आज से प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट द्धारा जोशीमठ मुख्य बाजार में पार्टी के कंट्रोल रूम की शुरुआत कर दी है, जिसके सहयोग के लिए 9 वार्डों में 3-3 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम बनाई है | यह सभी लोग अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रत्येक घर, सड़क, बाजार की में हो रहे भूगर्भीय परिवर्तनों पर निगरानी रखेंगे, सभी प्रभावित परिवारों के रहने, खाने, स्वस्थ्य व सरकारी मदद के कामों में समन्वय करेंगे | पार्टी के इस आपदा कंट्रोल रूम को संचालित करने वाले 4 सदस्यों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व श्री ऋषि प्रसाद सती संपर्क न॰ 9917803256, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विजया रावत संपर्क न॰ 9634173172, एससी मोर्चे के प्रदेश मंत्री गुड्डू लाल संपर्क न॰ 7830080080, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव सेमवाल संपर्क न॰ 8755294040 के नाम शामिल हैं | उन्होने स्पष्ट किया कोई भी आपदा प्रभावित या उनकी जानकारी की इच्छा रखने वाला व्यक्ति, आवश्यक सुझाव व जानकारी देने वाला व्यक्ति कंट्रोल रूम के सदस्यों के संबन्धित नंबरों पर संपर्क कर सकता है |

श्री आदित्य कोठारी ने विश्वास दिलाया कि भाजपा संगठन पूरी तरह से जोशीमठ के लोगों के साथ इस आपदा के संकट में खड़ा है | हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्रों व लोगों से संपर्क में है और ऐसे में जो भी आवश्यक जानकारी एवं सुझाव हमे प्राप्त होंगे उन्हे स्थानीय प्रशासन व सरकार से साझा किया जाएगा | उन्होने पार्टी की तरफ से सभी राजनैतिक दलों से मुद्दे की गंभीरता को महसूस करते हुए किसी भी तरह की राजनीति नहीं करने की अपील की है | उन्होने कहा, इस कठिन घड़ी में हम सबको जोशीमठ के लोगों के साथ खड़ा होकर हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिशों को अंजाम देना होगा।

************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *