देहरादून 09 जुलाई। कारोबारी गौरव खंडेलवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। धमकी देने वाले व्यक्ति के पुलिस पकड़ से दूर होने के चलते कारोबारी डर के बीच अपनी व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने पर विवश हो रखा हैं।
विदित हो कि पिछले दिनों गढ़ी कैंट निवासी कारोबारी गौरव खंडेलवाल खुद को फोन पजामा नगर की पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था। इस बाबत गौरव खंडेलवाल ने कैंट थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन आज तक भी पुलिस कारोबारी को फोन पर धमकी देने वाले को नहीं पकड़ पाई हैं। इस संबंध में कारोबारी गौरव खंडेलवाल का कहना था कि पुलिस उन्हें जांच के नाम पर टालती आ रही हैं, जबकि वह कई रिकार्ड उन्हें दे चुके हैं। उन्होने पुलिस से धमकी देने वाले को जल्द पकड़ने की मांग की हैं। इधर इस मामले में समाचार लिखे जाने तक एसएचओ से संपर्क नहीं हो पाया था।