देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद देहरादून में एक युवा अपने बनाये कार्टून से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में भी इस बने कार्टून को लोगो द्वारा सराहा जा रहा है । चंद्रा परिसर शिमला बाईपास रोड देहरादूून निवासी केतन पाल द्वारा बनाया गया इस कार्टून के माध्यम से समाज को होली के त्यौहार के माहौल में कोरोना टीकाकरण को लेकर एक सराहनीय सन्देश दिया है। केतन ने कहा कि इस कार्टून को बनाने का यही उद्देश्य रहा है कि इस होली के त्यौहार में कोरोना को लेकर बचाव एवं सभी लोग कोरोना टीका लगाने के लिए आगे आये। जानकारी हो कि केतन पाल समाजसेवी डॉ शिव सिंह पाल के पुत्र है।
