देहरादून 05 जून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। वित्त, संसदीय कार्यमंत्री, शहरी विकास एवं आवास, पुनगर्ठन, जनगणना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित रखने और उत्तराखंड को हरा-भरा बनाये रखने की अपील की है। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल जी ने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर सपरिवार औषधीय, फलदार पौधे रोपे।
इस मौके पर उन्होंने कहा प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के मध्य बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यह दिवस साथ ही यह याद भी दिलाता है कि हम पर्यावरण को संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है।
कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक सामाजिक वानिकी-कृषि वानिकी को अपनाना होगा।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.newsuklive.in