कल व आज के हेल्थ बुलेटिन में कुल एक्टिव मामलों व देहरादून में एक्टिव मामलों में दिखा अंतर Garhwalkavikas.com, देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना के मौजूदा आकड़ो में हुए खेल ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये है। कल और आज के कोरोना हेल्थ बुलेटिन में दिये गये आकड़ों में जिस तरह से अंतर देखने को मिला, उसने जिम्मेदारों के कार्य करने के तरीको पर भी उंगली उठा दी हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मामलों को लेकर रोज बुलेटिन जारी किया जाता हैं। यदि कल और आज के जारी किये गये बुलेटिन में नजर डाले तो ठीक होने के बावजूद न केवल कोरोना के एक्टिव मामलो में अंतर होने का पता चला है, वही देहरादून में एक्टिव मामलों में भी अंतर का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये है। आकड़ो को लेकर हुए इस झोल माल ने कई अन्य सवालों को भी जन्म दे दिया है। आप भी कल और आज के बुलेटिन के माध्यम से देखिए कि किस तरह आकड़ो को लेकर जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हुए है। 28 नवम्बर का हेल्थ बुलेटिन 29 नवंबर का हेल्थ बुलेटिन