– निर्वाचन आयोग से की उचित कार्रवाई करने की मांग
देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी में घटे गोलीकांड एवं बूथ कैप्चरिंग की घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस प्रकार की घटना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
श्री करन माहरा ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी तरह से भाजपा सरकार के दबाव में काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से उपचुनाव की घोषणा हुई उसी दिन से लगातार स्थानीय प्रशासन धामी सरकार के इशारों पर काम करता दिखाई दिया। यही नहीं प्रशासन पर कांग्रेस की चुनावी जनसभाओं को रोकने का भी दबाव बनाया गया जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की परन्तु इसका अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिब्बरहेडी में मतदान के दौरान बाहरी राज्यों से आये भारतीय जनता पार्टी के गुंडा तत्वों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम मतदाताओं पर लाठी डंडों व हथियारों से हमला किया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता शकील, सहबाग एवं शौकीन नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें शौकीन नामक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।
श्री करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य निर्वाचन आयोग से लगातार शिकायत करती रही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में धनबल एवं बाहुबल का उपयोग किया जा रहा है तथा पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मंगलौर उपचुनाव में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए हुए लोगों का परोक्ष रूप से दखल बढ़ता रहा। प्रशासन द्वारा कांग्रेस की शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया और जांच के नाम पर केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि मंगलौर में प्रशासन पूरी तरह सत्ता के दबाव में कार्य करता रहा और आज मतदान के दौरान पुलिस एवं निर्वाचन आयोग के कर्मियों के सामने मारपीट और गोलीकांड की घटना से साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को धनबल एवं बाहुबल के प्रयोग से जीतना चाहती है परन्तु स्थानीय जनता उसके इस सपने को कभी पूरा नही होने देगी।
श्री करन माहरा ने कहा कि वे स्वयं घटना स्थल पर गये तथा उन्होंने स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग करने के साथ ही बाहरी राज्यों से आये लोगों के माध्यम से मतदाता को डराया और धमकाया गया तथा खुलेआम धन व शराब बांटी गई और आज मतदान के दिन मतदाताओं पर जानलेवा हमला किया गया वह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है जिसकी कठोर शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन का जिस प्रकार का रवैया रहा है उससे निष्पक्ष चुनाव की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती है।
श्री करन माहरा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग तथा लिब्बरहेड़ी में घटी मारपीट व गोलीकांड की घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के दृष्टिगत बूथ नम्बर 53 एवं 54 में पुनः मतदान कराया जाय।