देहरादून 20 अगस्त, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज गांधी पार्क पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान जिसमें मुख्य अतिथि प्रेम चंद अग्रवाल जी, मंत्री शहरी विकास उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया गया. मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा जी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम झण्डा रोहण, राष्ट्रगान के उपरांत शिला फालकम का उद्घाटन किया गया , साथ ही इस अवसर पर पवित्र मिट्टी व दीयो को हाथ में लेकर सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई गई । इसके बाद कार्यक्रम मे आए हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गांधी पार्क के खुले प्रांगण में आज का यह कार्यक्रम सा सम्मान किया गया।
मंत्री जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि 15 अगस्त 1947 भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण दिन था ,जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिए आजादी हासिल की। आज हम उनकी महान सेनानियों की याद में एवं उनके सम्मान में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। भारत को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं और हम सभी 140 करोड़ देशवासी हमारे सेनानियों के इस बलिदान को कभी भूल नहीं सकते।
मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर आज प्राप्त हुआ है।
महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा कहा गया कि आजादी के लिए जिन्होंने अपना योगदान दिया ,बलिदान दिया, त्याग किया है ,तपस्या की है ,उन सभी का आज के कार्यक्रम में आदरपूर्वक में नमन करता हूं .
स्वतंत्रता के आंदोलन में हमारी नारी शक्ति, देश की युवा शक्ति, देश के किसान ,गांव के लोग, हमारे सिपाही ,ऐसे अनेकजनों ने अपना योगदान दिया है, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल कर, हमारा देश पंच प्रण को समर्पित होकर एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।
गामा जी ने सभी को अपनी सेल्फी merimaatimeradesh.Gov.in पर अपलोड करने की अपील की।
आज के इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल जी, सहायक निदेशक शहरी विकास श्री विनोद जी, नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर, पार्षद गण, अपर नगर आयुक्त श्री जगदीश लाल जी, उप नगर आयुक्त श्री रोहिताश शर्मा जी , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद रही।