रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मेयर गौरव गोयल ने सलेमपुर राजपुताना स्थित औद्योगिक एरिया की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, हरिद्धार और रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक रामनगर औद्योगिक स्थित संस्था कार्यालय में की। बैठक में संस्था अध्यक्ष केशव कोहली ने सलेमपुर राजपुताना, सुनहरा रोड औद्योगिक एरिया में सड़क, जल निकासी और रोशनी की बदहाल व्यवस्था से उद्योगों को हो रही समस्याओं से मेयर गौरव गोयल को अवगत कराया। समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मेयर गौरव गोयल ने बताया निगम द्वारा कुछ कार्यों का बजट पास कर दिया गया है और शीघ्र उनका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं का उन्होंने तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया गया है। महाप्रबंधक श्रीमति अंजनी रावत नेगी ने बताया कि प्रशासन औद्योगिक समस्याओं को निदान को लेकर पूरी तरह से उद्योगों के साथ है।संस्था की ओर से केतन भारद्वाज से सलेमपुर एरिया की खराब सड़कों का मुद्दा उठाया। इस बैठक में जिला उद्योग की ओर से अमित भाकुनी और संस्था की ओर से केतन भारद्वाज,दमन सरीन (उपाध्यक्ष), बीरेंद्र शुक्ला, राकेश मित्तल, राजकुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, प्रशांत कौशिक, रवि प्रकाश, मोहम्मद मुस्तकीम, अजय भारद्वाज, मुकेश शर्मा, राजीव मित्तल, अजय, दिगंबर जैन आदि मौजूद रहे।