पुरानी हिंदी फिल्मों का सीन, आया धरती पर सामने
हरिद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कुंभ मेले में दो भाई या दो बहनें बचपन में बिछड़ गये और बरसों बाद एक दूसरे से मिले। मिलने व बिछुड़ने का जो संघर्ष है वह कहानी बनती है। कभी हिंदी सिनेमा में ऐसे दृश्य बहुत प्रचलित होते है। दरअसल ऐसा ही इस दौरान महाकुम्भ में पुलिस सत्यापन के दौरान साक्षात हो पाया है।
बता दें कि ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर पुलिस द्वारा कुंभ मेले को लेकर चलाये जा रहे संदिग्ध और बाहरी नागरिक के सत्यापन अभियान के दौरान घाट परिसर में निवासरत श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद ग्राम नदेपार, पोस्ट जोगिया उदयपुरय जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के रुप में सामने आई।
ऋषिकेश पुलिस ने सत्यापन की एक प्रति फोटो सहित महिला के मूल निवास स्थान जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश भेजी। सत्यापित प्रति के साथ सिद्धार्थ नगर पुलिस जब महिला के परिजनों से मिली तो पता चला कि कृष्णा 2016 के हरिद्वार अर्द्धकुंभ मेले में गंगा नहाने के लिए घर से निकली थी। पर वह फिर कभी घर नहीं लौट पाई। जबकि परिजनों ने तत्काल तमाम धर्म स्थलों, हरिद्वार, इलाहाबाद, बनारस, अयोध्या में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई मगर कृष्णा देवी का कुछ पता नहीं चल पाया।
वर्तमान में महिला के बारे में सूचना पाते ही कृष्णा देवी के परिजन उन्हें लेने हरिद्वार पहुंच गये है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके कृष्णा देवी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।