हरिद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले की आज से विधिवत शुरुआत हो चुकी है। उत्तराखंड सरकार की ओर से कुंभ मेले को सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की पूरी कोशिश की गई है। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से टोल फ्री नंबर ‘1902’ भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर श्रद्धालु कुंभ से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। याद रहे कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के दौरान कोविड के दृष्टिगत भारत सरकार की गाइडलाइन का जरूर पालन करे।