महाकुंभ मेला 2021: अपर मेलाधिकारी पर संतो का हमला

हमले में अपर मेलाधिकारी के साथ ही पुलिस का जवान भी घायल, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात, कुम्भ मेले की सुविधाओं से थे नाराज

हरिद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कुंभ मेले की सुविधाओं से नाराज बैरागी अखाड़ों से जुड़े को साधु-संतों ने कुंभ मेले के अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह पर गुरुवार को हमला कर दिया। हमलें में न अपर मेला अधिकारी के साथ मौजूद पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। घटना के बाद मौके पर बनी तनाव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे  कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ तमाम पुलिस के अधिकारियों व साधु संतों के साथ बंद कमरे में समाचार लिखे जाने तक बैठक चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार कुंभ मेले के मद्देनजर कनखल के बैरागी कैंप में इन दिनों बैरागी अखाड़ों के संत जमा हो रहे हैं। बताया जाता हैं कि अखाड़े की जगहों पर विद्युत व्यवस्था ना होने से संत नाराज थे। बताया जाता हैं कि संतो से वार्ता करने के लिए अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह बैरागी कैंप पहुंचे। उसी दौरान कुछ संतो ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव कराने आए उनके गनर को भी बुरी तरह पीट दिया, जिसमें अपर मेलाधिकारी और उनका गनर घायल हुए हैं। अपर मेलाधिकारी से मारपीट की सूचना पर मेला अधिष्ठान में हड़कंप मच गया। मेला पुलिस व अधिष्ठान के अधिकारी बैरागी कैंप पहुँचे और हरवीर सिंह से जानकारी ले रहे हैं। घटना को लेकर अधिकारियों में नाराजगी बनी हुई है। मौके पर बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *