देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। सरकार के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री Subodh Uniyal आगामी 9 अप्रैल को निर्मल पंचायती अखाड़े की पेशवाई में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। अखाड़े के वरिष्ठ महन्त श्री जसविंदर सिंह शास्त्री जी महाराज ने उन्हें उनके आवास पर जाकर निमंत्रण दिया। अखाड़े के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के साथ साथ संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में निर्मल अखाड़े की भूमिका बेहद अहम रही है। अखाड़े की पेशवाई जैसे उत्कृष्ट कार्यक्रम का अतिथि होना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। कहा कि सनातनी परंपरा के प्रतीक हरिद्वार कुंभ 2021 की दिव्यता, भव्यता व इसके सुरक्षित आयोजन के लिए सरकार की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए है।