देहरादून 08 अगस्त, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कल दिनांक 7 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में भारत जोडों पदयात्रा पार्ट 2 की आयोजित बैठक में प्रदेशभर से आये सभी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, विधायकगण, पूर्व विधायक, एसआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों, जिलाध्यक्ष/महानगर अध्यक्षगणो, एवं प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। करन माहरा ने कहा कि कल की सफल बैठक के बाद अब शीघ्र ही यात्रा की सफलता हेतु वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न कमेटियों का गठन कर घोषणा कर दी जाएगी। जिससे यात्रा का सफल आयोजन करने में सहायता मिलेगी।
कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बैठक में आये सभी नेतागणों से उम्मीद है कि वह पदयात्रा की सफलता हेतु जुट गये होगें, इस पदयात्रा को लेकर कंाग्रेसजनों में जो उत्साह नजर आ रहा है वह उत्साह निश्चित तौर पर यात्रा की सफलता का मार्ग बनाएगा। इस पदयात्रा से प्रदेश के ज्वंलत मुददों को राष्ट्रीय पटल पर भी उठाने का अवसर मिलेगा एवं इस पदयात्रा का संदेश उत्तराखण्ड के जन जन तक पहुॅचेगा। जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होनें सभी कांग्रेसजनों का आहवाहन किया कि वह अभी से गांव गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करें एवं सरकार की जनविरोधी नितियों से जनता को अवगत कराएं। जिससे यात्रा की सफलता का माहौल तैयार बन सके।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, आई0टी0 सेल राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अमरजीत सिंह, गोदावरी थापली, राजपाल बिष्ट, नीरज त्यागी, डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, महामंत्री नवीन जोशी, महन्त विनय सारस्वत, मोहन काला, सुलेमान अली, गिरीश पपने, पिया थापा, पंकज क्षेत्री, नवीन रमोला, लक्ष्मण सिंह नेगी, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, नजमा खान, मीना शर्मा, बीना जोशी, अल्का पाल, अंशुल त्यागी, रशमि देवरानी, आदि उपस्थित रहे।