पंजाब की घटना पर PM का बयान बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय: कांग्रेस

05 जनवरी 2022, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। एक ऐसी कौम जिसने पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया हो जिन्होंने आपदा हो या वैश्विक महामारी सदैव लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाली कौम पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत बड़े सवालिया निशान लगा दिए ।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की जिसमें उन्होंने यह कहा कि मैं पंजाब से जान बचाकर आ गया हूं कड़े शब्दों में निंदा की है। दसोनी ने कहा कि अपने इस बयान से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर लिया है। दसोनी ने यह भी कहा कि सिख समुदाय और पंजाब कि लोगों का तो इतना बड़ा दिल होता है कि वह हजारों की तादाद में लंगर खिलाना हो या मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं वैक्सीन वेंटिलेटर दवाइयां बांटना हो इन सब में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोग होते हैं जिसको कहीं आसरा नहीं मिलता उसको गुरुद्वारे में जाकर आसरा मिलता है। ऐसे में प्रधानमंत्री का इशारा की पंजाब के किसान से उनकी जान को खतरा है अपने आप में बहुत ही शर्मनाक बयान है।
गरिमा दसोनी ने कहा के पूरे 1 साल तक अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसान सड़क पर बैठे रहे ऐसे में प्रधानमंत्री को समय नहीं मिला उनसे मिलने का और अब प्रधानमंत्री जब पंजाब गए तो किसानों को समय नहीं मिला उनके मन की बात सुनने का, दसोनी ने कहा शायद इसी को कहते हैं हिसाब बराबर होना ।
गरिमा दसोनी ने यह भी कहा की कितनी शर्मनाक बात है कि एक देश का प्रधानमंत्री अपने ही नागरिकों पर शक की निगाह से देखने का काम कर रहा है।
दसोनी ने कहा कि कितनी हैरत की बात है सिर्फ 15 मिनट फ्लाईओवर पर फंसने के बाद देश के प्रधानमंत्री कहते है “जिंदा बच गए यह बहुत बड़ी बात है”। लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने देश पर अपनी जान गवां दी मगर किसी से एक सवाल नहीं किया। दसोनी ने यह भी कहा की महात्मा गांधी के देश के प्रधानमंत्री को ऐसी कायरता शोभा नहीं देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *