देहरादून 16 दिसंबर, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा राज्य में पर्यटन के प्रचार-प्रसार हेतु उठाये गये कदमों को अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त हो रही है। वाॅर्नर ब्रदर्स डिस्क्वरी के माध्यम से पर्यटन विभाग द्वारा बनवायी गयी फिल्म डिवाईन ट्रेलस्ः स्प्रीचुअल ट्रेजर्स ऑफ उत्तराखण्ड को एशियन एकेडमी क्रियेटिव अवार्ड से नवाजा गया है।
फिल्म में कुमाँऊ तथा गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न मन्दिर तथा उनसे जुड़ी पौराणिक और लोक गाथाओं का सुन्दर चित्रण किया गया है। फिल्म में गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कार्तिक स्वामी मन्दिर और कुजांपरी मन्दिर एवं कुमाँऊ क्षेत्रान्तर्गत हाॅट कालिका मन्दिर, पूर्णागिरी मन्दिर, पाताल भुवनेश्वर, गोलू देवता मन्दिर, कटारमल सूर्य मन्दिर, जागेश्वर धाम, आदि कैलाश, ऊँ पर्वत आदि को दर्शाया गया है। यह अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में कारगर सिद्ध होगा।