सुमेरू इंफ्रास्ट्रक्चर के वकीलों ने उठायी जांच की मांग
देहरादून। सुमेरू इंफ्रास्ट्रक्चर के वकीलों द्वारा याचिका कर्ता की जांच कराने की मांग को याचिका कर्ता व कांग्रेसी नेता आजाद अली ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए वह हर तरह की जांच कराये जाने को पूरी तरह से तैयार है।
देहरादून निवासी आजाद अली ने उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर कर कहा है कि देहरादून की आसन नदी के किनारे खसरा नंबर 1862 की जमीन पर सरकार व नगर निगम की अनुमति के बिना सुमेरू इंफ्रास्ट्रक्चर ने अतिक्रमण किया हुआ है। इसकी शिकायत सरकार व नगर निगम से की गयी, परंतु दोनों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान सुमेरू इंफ्रास्ट्रक्चर के वकीलों द्वारा याचिका कर्ता की जांच कराने की मांग को को जोरदार ढंग से उठाया, जिसको याचिका कर्ता व कांग्रेसी नेता आजाद अली ने स्वीकार कर लिया है।
याचिका कर्ता व कांग्रेसी नेता आजाद अली ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी के सपनो को पूरा करने वाली नमामि गंगे जैसी परियोनाएं तभी कामयाब हो सकती है, जब हम सुमेरू जैसे अतिक्रमणकारियों के दवाब में न आये। उन्होंने साफ कहा कि PM के सपनों को साकार करने के लिए वह हर तरह की जांच कराये जाने को पूरी तरह से तैयार है। बताते चले कि मामले की सुनवाई करते हुए नैनीताल उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसेफ व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार से खसरा नंबर 1862 की जमीन की जांच कर 19 जुलाई की अगली जांच तिथि नियत करते हुए रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये।