PM 21 को CM से लेंगे विकास कार्यो का लेखा जोखा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों से आगामी 21 अगस्त को विकास कार्यो का लेखा जोखा लेंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी बुलाया है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के मद्देनजर सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों की विशेष बैठक हुई जिसमें केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की गई। आगामी 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बैठक प्रस्तावित है।
इस संबंध में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने सचिवालय में विभाग के सचिवों के साथ बैठक की तैयारी की रूप रेखा पर विस्तार से र्चचा की। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ईनाम (इलेक्ट्रनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट), कोल्ड स्टोरेज और नेशनल हार्टिकल्चर बोर्ड की योजनाएं उज्ज्वला योजना, एलईडी वितरण योजना, राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का लाभ और उड़ान योजना, सेतु भारतम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बच्चों के टीकाकरण के लिए इंद्रधनुष योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम, ईज आफ डूइंग बिजनेस के लिए राज्य स्तर पर किए गए प्रयास, डिजिटल इंडिया, भीम ऐप, राष्ट्रीय स्वास्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और लिंग अनुपात में सुधार, खुले में शौच से मुक्त क्षेत्रों की प्रगति, ‘प्रगति’ कार्यक्रम का प्रभाव, राज्य की योजना और कल्याणकारी कार्यक्रमों का आधार से जोड़ना, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना सहित अन्य केंद्रीय योजना पर विस्तार से र्चचा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *