देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्य सेवा संघ (PMHS) की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। इसके बाद संघ की प्रांतीय व जिला इकाई के गठन के लिए जल्द ही चुनाव कराये जायेंगे। यह निर्णय प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित पीएमएचएस की बैठक में लिया गया। देहरादून जनपद के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस जंगपांगी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैठक के बाद संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा. आनंद शुक्ला ने बताया कि चुनाव अधिकारी को जिला और प्रदेश इकाई के चुनाव के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कार्यकारिणी का गठन होने से पहले तक राज्य सरकार और डाक्टरों के बीच समन्वय के लिए 38 सदस्यीय समिति भी गठित की गई है। कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट को समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं डा. एलएम उप्रेती, डा. एसडी जोशी, डा. बीसी रमोला, डा. डीपी जोशी, डा. आनंद शुक्ला, डा. एनएस नपलच्याल, डा. आरके सिंह, डा. पंकज शर्मा, डा. मेघना असवाल, डा. अर्चना वर्मा, डा. टीके पंत, डा. आलोक जैन, डा. प्रदीप राणा, डा. गरिमा पंत, डा. अजीत जौहरी, डा. डीके चक्रपाणी आदि को समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
समिति डाक्टरों से संबंधित मुद्दों को लेकर हर अंतराल बाद राज्य सरकार/शासन से संवाद करेगी। बताते चलें कि प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्य सेवा संघ का संगठनात्मक चुनाव हर दो साल में होता है। वर्तमान कार्यकारिणी समय से पहले ही भंग कर दी गई है। बैठक में संघ के प्रांतीय महासचिव डा. एनएस नपलच्याल, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. बीसी रमोला, डा. एसडी जोशी, डा. पीयूष त्रिपाठी, डा. मेघना असवाल आदि भी उपस्थित रहे।