प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

देहरादून 26 जुलाई, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा वर्तमान में हो रही भारी बरसात के चलते हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ के कारण किसानों, व्यापारियों एवं आम जन को हुए नुकसान के आंकलन एवं आपदा से पीडित व प्रभावितों से मुलाकात हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में विधायक श्रीमती ममता राकेश, श्री फुरकान अहमद, श्रीमती अनुपमा रावत, श्री विरेन्द्र जाति, श्री रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजीव चैधरी, पूर्व सेवादल प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश रस्तोगी, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रहमचारी एवं नगर अध्यक्ष मंगलौर श्री प्रद्युमन अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है तथा प्रदेश महामंत्री संगठन श्री विजय सारस्वत समिति के सचिव होंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कमेटी जनपद के सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी तथा प्रभावित किसानों, व्यापारियों एवं आम जनता से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनको हुए नुकसान का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी को प्रस्तुत करेगी जिसके उपरान्त आगे की कार्रवाई की जायेगी।

श्री विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष श्री नवप्रभात जी द्वारा कमेटी के सभी सदस्यों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उन्हें शीघ्र बाढग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचने के निर्देश दिये हैं। इसके उपरान्त कमेटी के सदस्यों की रिपोर्ट की समीक्षा बैठक करने के उपरान्त श्री नवप्रभात जी की अध्यक्षता में कमेटी पूरे जनपद हरिद्वार का दौरा कर अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगी।

प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे हरिद्वार जनपद के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही आपदा से पीडित एवं प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे जिसके उपरान्त पार्टी की ओर से सरकार एवं शासन प्रशासन से बातचीत कर किसानों एवं व्यापारियों को हुए नुकसान के लिए उचित मुआबजे की मांग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *