गढ़वाल का विकास न्यूज, ऋषिकेश। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए आज के ही दिन 3 साल पहले वीरगति को प्राप्त हुए ऋषिकेश के अपर गंगा नगर निवासी शहीद प्रदीप रावत की तीसरी पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित शहीद के परिजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
परशुराम चौक पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधायक निधि से शहीद की याद में निर्मित प्रदीप रावत शहीद द्वार पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि दी एवं शहीद की।इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने ‘शहीद प्रदीप रावत अमर रहे’ ‘भारत माता की जय’ के नारों से शहीद की शहादत को स्मरण किया।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी पर पेट्रोलिंग के दौरान हुए ग्रेनेड हमले में 12 अगस्त, 2018 को तीर्थ नगरी का लाल चौथी गढ़वाल राइफल के राइफलमैन प्रदीप रावत ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद प्रदीप रावत का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा, देश के लिए दी गई शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि वीर जवान ने देश की एकता और अखंडता के लिए प्राण न्योछावर कर दिए, ये युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है इस वीर को जन्म देने वाले माता पिता भी धन्य है।
इस अवसर पर शहीद प्रदीप रावत के पिता कुँवर रावत, वीर सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, मंडल महामंत्री सुमित पवार, पार्षद वीरेंद्र रमोला, तेजपाल राणा, संजीव पाल, शैलेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र कैंतूरा, कैलाश जुगरान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।