राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र शून्य : धस्माना

– रैणी व सिलक्यारा आपदाओं ने किया साबित,

– सिलक्यारा टनल में आई आपदा के लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही अब तक क्यों नहीं?,

– राज्य में निर्माणाधीन सभी टनलों का हो सेफ्टी ऑडिट: सूर्यकांत धस्माना

कोटद्वार 04 दिसंबर, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। रैणी में धौली गंगा में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में 2021 में आई आपदा व 11 नवंबर 23 को उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में आई आपदा ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड राज्य में बड़ी आपदाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र शून्य है यह बात आज कोटद्वार में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 900 किलोमीटर की चार धाम आल वेदर रोड महापरियोजना , ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना व अनेक जल विद्युत परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं यानी पूरा उत्तराखंड और विशेष रूप से गढ़वाल संभाग बारूदी के ढेर पर खड़ा है और किसी भी विस्फोट से निबटने के लिए हमारे तंत्र का क्या हाल है इसकी तस्वीर रैणी आपदा जिसमें हम किसी को नहीं बचा पाए और सिलक्यारा टनल हादसा जिससे निपटने के लिये देश विदेश से विशेषज्ञ व मशीनें लानी पड़ीं जो काम नहीं आईं तो रैट होल माइनर्स के भरोसे बचाव अभियान सफल हो पाया जिसपर हम अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि यह प्रदेश की राजनैतिक लीडरशिप विज्ञान विशेषज्ञों और बड़े बड़े पदम पुरस्कारों को प्राप्त करने वालों के सामने भी बड़ा प्रश्न है कि राज्य की इस दुर्दशा के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है।

श्री धस्माना ने कहा कि 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सिलक्यारा टनल के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी की सिलक्यारा टनल के निर्माण की उस संस्तुति जिसमें स्पष्ट रूप से एस्केप पैसेज के निर्माण का प्रावधान था उसकी अवहेलना करने वाली निर्माण कम्पनी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होना यह साबित कर रहा है कि इस पूरे हादसे के लिए न केवल निर्माण करने वाली कम्पनी बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय और राज सरकार भी जिम्मेदार है। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में चल रही सभी परियोजनाओं जिनमे टनल बन रही हों उन टनलों का जब तक सेफ्टी ऑडिट न हो तब तक टनल निर्माण कार्य रोकना चाहिए और साथ ही राज्य में इस प्रकार के हादसे होने पर उनसे निबटने का तंत्र विकसित करना चाहिए।

इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गुड्डू चौहान, कोटद्वार कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद डबराल,पूरन सिंह रावत ,धीरेंद्र सिंह नेगी, प्रवेश रावत ,बलवीरसिंह,जावेद, अमीत राज सिंह रावत,मनीष सुंदरियाल,संकेश्वर प्रसाद ,रश्मि पटवाल अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *