RBI : अब 200 रूपये का नोट, छपाई शुरू

मुंबई/कोलकाता। रोजमर्रा के लेन-देन को आसान बनाने की दिशा में RBI ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिये है। इन्ही कदमों में शामिल है 200 रूपये का नोट। RBI की ओर से इस नोट की छपाई भी शुरू कर दी गयी है।
नोटबंदी के बाद सरकार ने बाजार में 500 और 2000 रूपये के नए नोट पेश किए थे। अब RBI जल्द ही 200 रूपये का नया नोट लेकर आने वाली है और इसके लिए नोट की छपाई भी शुरू हो चुकी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार RBI ने अपनी कुछ यूनिट्स में नए नोट की छपाई शुरू कर दी है। अखबार के मुताबिक पहले इन नोटों को जुलाई में जारी करने की बात कही गई थी लेकिन अब संभव है कि इसमें कुछ देरी हो जाए।
हालांकि रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन अखबार को दिए एक बयान में स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकॉनामिस्ट सौम्या कांति घोष के अनुसार 200 का नोट आने के बाद लेनदेन में आसानी हो जाएगी। घोष के अनुसार 200 रूपये का नोट बाजार में आने के बाद छोटे नोटों की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी। बता दें कि रिजर्व बैंक ने मार्च में हुई एक बैठक में 200 रूपये के नोटों को लागू करने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *