रोडवेज को राजकीय रोडवेज बनाने का सुझाव, परिषद द्वारा दिये गए सुझाव उपयोगी, कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी करेगी गंभीरता से विचार: धस्माना
Garhwalkavikas.com, देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना के कैम्प कार्यालय पहुंचा व उनको परिषद का एक आठ सूत्री मांग पत्र सौंप कर उनसे मांग करी कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र में परिषद द्वारा मांगों के रूप में दिए गए सुझावों को सम्मलित कर रोडवेज कर्मियों के साथ साथ राज्य की जनता को आश्वस्त करें कि राज्य में कंग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड परिवहन निगम का राकीययकरण किया जाएगा व उसको राजकीय परिवहन बनाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश पंत ने कहा कि परिवहन निगम की हालात खराब हैं और स्थिति इतनी खराब है कि परिवहन निगम कर्मचारियों को वेतन छह छह महीनों तक नहीं मिल पा रहा।उन्होंने कहा कि कोविड19 काल की दोनों लहरें हों या 2013 की आपदा परिवहन निगम ने सरकार के हर आदेश का पालन किया और सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं चाहे मेरा बुजुर्ग मेरा तीर्थ हो, रक्षा बंधन में मातृशक्ति को मुफ्त लेजाना हो या आपदा में लोगों के लिए फ्री सर्विस हो रोडवेज ने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई किन्तु राज्य सरकार का रवैया हमेशा असहयोगात्मक रहा। श्री पंत ने कहा कि कांग्रेस प्रमुखता से इस मांग को अपने घोषणापत्र में कहे कि सरकार बनने पर उत्तराखंड परिवहन निगम को राजकीय परिवहन बना दिया जाएगा और पड़ोसी राज्य हिमाचल की तरह परिवहन के लिए 500 करोड़ रुपए की बजटीय व्यवस्था राजकीय परिवहन के लिए की जाएगी। श्री धस्माना को परिषद के नेताओं ने बताया कि आज परिवहन निगम अनुबंधित बसों के भरोसे चल रहा है जिसका कोई लाभ न तो विभाग को है न कर्मचारियों को और ना ही जनता को इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर अनुबंध की व्यवस्था समाप्त की जाएगी और राजकीय परिवहन का अपना कम से कम 2000 बसों का बेड़ा तैयार किया जाएगा। इसके आलावा तदर्थ व ठेके पर चल रहे कर्मचारियों के नियमितीकरण,मृतक आश्रितों की नियुक्ति , डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही व नए वाहन सीएनजी व इलैक्ट्रिक बसें खरीद की नीति बने।
श्री धस्माना ने प्रतिनिधिमंडल का महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए आभार व्यक्त किया व उनको आश्वासन दिया कि उनके सभी सुझावों पर मैनिफेस्टो कमेटी गंभीरता से विचार कर यथा संभव बातों को कांग्रेस के 2022 विधानसभा चुनावों के लिए तैयार किये जा रहे घोषणा पत्र में सम्मलित करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में श्री दिनेश पंत के साथ प्रदेश उप मंत्री विपपीन बिजल्वाण, संगठन मंत्री प्रेम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष अनुराग नौटियाल,शाखा अध्यक्ष अनिल धीमान, क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह क्षेत्रीय मंत्री रकीम पेटवाल व संजय डोभाल सम्मलित रहे।