रूद्रपुर/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि जनपद के सभी सरकारी बडे अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिस किसी व्यक्ति की बारी आती है तो वह कोविड-19 का टीका अवश्य लगाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियों से बचे यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होने कहा कि मैने स्वंय भी कोविड-19 का दोनो डोज लगवा लिया है, वैक्सीन से किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 01 मार्च से सभी बडे सरकारी अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के गम्भीर बीमारियांे से ग्रसित लोग टीका लगवाकर स्वंय और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।