देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। डी डी पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट का वार्षिक उत्सव रविवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यकर्मों को जमकर सराहा गया।
नींबूवाला, गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित डीडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएएस निधि यादव एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर आईएएस निधि यादव ने कहा कि जीवन में सफलता किसी आकस्मिक परिस्थित का फल नहीं होती, यह अनुशासन, समय के सदुपयोग और सतत परिश्रम की उपज है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन केवल ज्ञान अर्जन करना नहीं, बल्कि उच्च आदर्शों को आत्मसात करने की साधना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि इसका वास्तविक जीवन में उसका विवेकपूर्ण प्रयोग है, इसलिए शिक्षा को मात्र परीक्षा का साधन न बनाकर व्यक्तित्व का आधार बनाएं। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को न केवल मोबाइल से दूर रखने की कोशिश करें, अपितु उनमें किताबें पढ़ने की आदत भी बनाएं।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों का होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में बच्चों को उनके अभिभावकों का पूरा समय नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण बच्चे मोबाइल तक ही सीमित होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे भले कोई भी कारण हो, लेकिन बच्चों को मोबाइल से दूर रखे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को मोबाइल में कुछ दिखाना है, तो अच्छी चीज दिखाएं। यदि इस दिशा में कोशिश की जाएं तो सफलता अवश्य मिलेगी।
इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया, जिसकी मौजूद अतिथियों व अभिभावकों के द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन जितेन्द्र यादव, प्राचार्य विनीता तोमर, शिक्षकगण, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।