सरकार की असफलताओं का ठीकरा अफसरों के सिर फोड़ना गलत: धस्माना

– त्रिवेंद्र सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार,

– चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं व वनाग्नि के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत शायद यह भूल गए हैं कि वे वर्ष २०१७ से वर्ष २०२१ तक चार वर्ष से मात्र ९ दिन कम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे और शायद उनको यह इल्म नहीं कि आज भी उत्तराखंड में भाजपा की सरकार चल रही है जिसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं अन्यथा वे उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं के चरमराने का आरोप अधिकारियों के सर नहीं मढ़ते यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कल ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने एक बया बयान में राज्य में चल रही चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के बोलबाले पर कहा था कि यह अधिकारियों की वजह से हो रहा है और अगर उनके द्वारा बनाया गया देवस्थानम बोर्ड भंग न किया जाता तो यात्रा में अव्यवस्थाएं नहीं होती। श्री धस्माना ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को यह पता ही होगा कि राज्य में एक निर्वाचित सरकार है जो लोकतंत्र में सर्वोपरि होती है और कार्यपालिका उसके अधीन रह कर उसके आदेशों पर क्रियान्वयन करती है । श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में एक तीर्थाटन व पर्यटन मंत्री है और इसका पूरा एक विभाग है जो एक स्वतंत्र प्रभार वाला मंत्री देख रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि अगर चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाएं हैं तो इसके लिए पूरी तरह से जवाबदेही राज्य सरकार व पर्यटन मंत्री की है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अव्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दोषी बता रहे हैं और इसका एक प्रमुख कारण देवस्थानम बोर्ड भंग किया जाना बता रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि असल में पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पुरानी टीस भुला नहीं पा रहे जो उनको हटा कर पहले तीरथ सिंह जी को और बाद में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया और श्री धामी द्वारा देवस्थानम बोर्ड भंग कर दिया गया जिसे श्री त्रिवेंद्र सिंह भुला नहीं पा रहे। श्री धस्माना ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड हो या बीकेटीसी या पर्यटन विभाग राज्य में चार धाम व तीर्थ यात्राओं की व्यवस्थाओं का जिम्मा राज्य सरकार का है और अगर राज्य की चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाएं हो रही हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री को इसके बारे में सीधे राज्य के मुख्यमंत्री से मिल कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग करनी चाहिए। श्री धस्माना ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेता हैं व अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं इसलिए उनको बजाय विपक्षी पार्टी के नेता की तरह बयान बाजी करने के राज्य की सरकार के जिम्मेदारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *