एन्ड्रयू, शान्तनु व कविता स्पोट्र्स एण्ड कल्चरल फेस्ट के ओवरआल विजेता, गगनदीप मिस्टर व आइरिश मिस SGRR काॅलेज आफ नर्सिंग चुने गए
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय काॅलेज आफ नर्सिंग का ‘स्पोट्र्स एण्ड कल्चरल फेस्ट-2019’ का शुक्रवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच समापन हो गया। फेस्ट के अंतिम दिन सांस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बाॅलीवुड, गढ़वाली, पंजाबी लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाए। गीत संगीत का सुरूर छात्र-छात्राओं पर देर शाम तक चढ़ा रहा। बालक वर्ग में रूबी हाउस के एन्ड्रयू व डायमंड हाउस के शान्तनु व बालिका वर्ग में डायमंड हाउस की कविता स्पोट्र्स एण्ड कल्चरल फेस्ट के ओवरआल विजेता रहे। गगनदीप सिंह को मिस्टर एसजीआरआर काॅलेज आफ नर्सिंग व आइरिश को मिस एसजीआरआर काॅलेज आफ नर्सिंग चुना गया।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के सभागार में ‘कल्चरल फेस्ट-2019’ का शुभारंभ गणेश वन्दना के साथ हुआ। काजल एण्ड ग्रुप ने गढ़वाली गीत प्वां भागा रे पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अनामिका एण्ड ग्रुप ने सीटी बजाए बीच सड़क पे नखरे दिखाए गीत पर जोरदार प्रस्तुति देकर युवा धड़कनों को और तेज़ कर दिया। मिनी खंपा ने जो भेजी थी दुआ वो जोके आसमां से यूं टकरा गई गीत पर मनमोकर प्रस्तुति दी। वैष्णवी व साक्षि की परफोरमेंस को दर्शकों की भरपूर वाहवाही मिली। फैशन शो के तीन राउंड में छात्र-छात्राओं ने पाश्चात्य, भारतीय व लोक संस्कृति से जुड़ी ंसंस्कृति को रैंप पर बिखेरा।
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालिका कैरम सिंगल्स में गीतांजली, डबल्स रोशनी व ज्योती ने ट्राॅफी जीती। बालक वर्ग के कैरम सिंग्ल्स में प्रदीप अव्वल रहे, डबल्स में शान्तनु व अमन की जोड़ी को ट्राॅफी प्रदान की गई। शतरंज की ट्राॅफी राहुल को प्रदान की गई। सलाद प्रतियोगिता में रेखा, ज्योति व नगसाल की टीम को पुरस्कृत किया गया। फेस पेंन्टिंग में अनीजा बर्मन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। मेंहदी प्रतियोगिता में मिनी, नेल आर्ट में पायल, हेयर स्टाइल में रिया, रंगोली में प्रियंका, विशाखा व अमरप्रीत की टीम अव्वल रहीं। सोलो डांस में वैष्णवी, सोलो सांग मिनी खंपा, ग्रुप डांस में काजल व ग्रुप, ग्रुप सांग में अन्ना व ग्रुप, मूक अभिनव में डायमंड हाउस को विजेता ट्राॅफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एसजीआरआर काॅलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्य डाॅ रामालक्षमी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख आशीष गौड, नर्सिंग अधीक्षिका डाॅ बिंसी रावत, कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण शर्मा, जैनी साहु, रंजीत, शीबा, शीनु, ब्लैसी, दिनेश्वरी आदि उपस्थित थे।