SGRR विश्वविद्यालय में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज

लॉकडाउन के चलते लिया गया फैसला,
14 अप्रैल तक बंद रहेगा विश्वविद्यालय
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नोबल कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडउन के चलते विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज चलाने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि बंद के चलते छात्र-छात्राएं अपने घरों को चले गए हैं। इससे उनकी पढ़ाई पर प्रभाव न पड़े इसलिए विश्वविद्यालय के शिक्षक तकनीक का सहारा लेकर घरों से ही उनकी ऑनलाइन क्लासेज लेंगे।
इसके तहत छात्रों की शंकाओं का समाधान करना तथा उन्हें गुणवत्ता युक्त अध्ययन सामग्री, नोट्स आदि प्रेषित करना शामिल है। इसके साथ ही छात्रों को असाइनमेंट देना एवं उसका मूल्यांकन किया जाना है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने शिक्षकों का आह्वान करने हुए कहा है कि शिक्षकों को टेक्नॉलॉजी का प्रयोग कर विश्वविद्यालय को हाईटेक बनाने में हर संभव कोशिश करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व आईटी विशेषज्ञ डॉ. संजय पोखरियाल ने बताया कि आज के समय में ऐसे बहुत से टूल्स हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन क्लासेज ली जा सकती हैं। गूगल क्लासेज एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा सकती हैं। जिसके तहत निर्धारित समय पर छात्रों की क्लास लेने के साथ ही उन्हें गाइड किया जा सकता है। यही नहीं असाइनमेंट एवं डिजर्टेशन के लिए भी छात्रों को टाइम स्लॉट अलॉट कर प्रगति रिपोर्ट ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *