शिविर का किया गया आयोजन

नैनीताल/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल से प्राप्त आदेशों के क्रम में पंचायतीराज तथा पूर्ति विभाग द्वारा सोमवार को न्याय पंचायत नाई में राशन कार्ड ऑनलाइन, वैलिडेशन एवं आॅथेंटिकेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जोकि देर सांय तक चला। शिविर में न्याय पंचायत नाई की 12 ग्राम सभाओं के राशनकार्ड धारकों द्वारा आवेदन किये गये जिसमें से अधिकांश राशनकार्ड धारकों की समस्या का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में राशन वेलीडेशन हेतु ग्राम पंचायत वलना के 60 आवेदन, ग्राम सभा नाई के 3, ग्राम चकदलाड़ के 6, भुमका ग्राम पंचायत के 34 तथा ग्राम- चैसली के महतोली, पन्तोली, थली एवं हरिनगर पतलिया के 39 एवं कटना ग्राम पंचायत से 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 144 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों एवं जनता को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डो में कैपिंग लगने के कारण वेटिंग में रखा गया है। कैपिंग खुलते ही ये कार्ड आॅनलाईन दिखाई देने लगेंगे और इन्हे लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।
शिविर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जगत सिंह चैहान, कृष्ण कुमार, शेखर जोशी, बृज मोहन बिष्ट, सहित विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे।
शिविर के आयोजन पर क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी श्री बंसल का आभार व्यक्त किया।
शिविर में पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित कुमार, शेखर जोशी सहित ग्राम प्रधान सुनकोट, कचलाकोट, कैड़ागांव, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *