श्री केदारनाथ, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने आज सपरिवार भगवान बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन किये।
ओडिशा के राज्यपाल आज प्रात: 8 बजे हैलीकाप्टर से श्री पहले केदारनाथ धाम पहुंचे जहां हैली पेड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल की अगवानी की।
इसके बाद राज्यपाल केदारनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में दर्शन किये भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया तथा लोककल्याण की कामना की। दर्शनों के पश्चात श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) केदारनाथ प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने ओडिशा के राज्यपाल का अभिवादन किया भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद भेंट किया श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बावत जानकारी दी।
इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल,लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, स़जय तिवारी,कुलदीप धर्म्वाण,पारेश्वर त्रिवेदी, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज पूर्वाह्न 9.30 बजे राज्यपाल केदारनाथ से श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे तथा कुछ देर मंदिर समिति कार्यालय सभागार में रूकने के पश्चात भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।