– भगवान को भोग लगा कर किया भंडारा वितरण,
– फ्लाइफ्लॉट स्कूल में किया पौधारोपण
देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केदारपुर मोथरावाला स्थित सिदेश्वर महादेव के मंदिर में मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हो कर शिवलिंग में पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया और तत्पश्चात भगवान शंकर को भोग लगा कर मंदिर में भंडारा वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के हायर सेकंडरी फिलफोट पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य स्टाफ व स्कूल के बच्चों संग मिल कर पौधारोपण किया। मंदिर में श्रद्धालुओं को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माता पालनकर्ता व संहारकर्ता भगवान शिव ही हैं और इसलिए जिन्होंने हमें व पूरी सृष्टि को बनाया उनको हम क्या दे सकते हैं और जो हम उनको देने योग्य हैं वह उनके प्रति श्रद्धा और विश्वास का भाव है जो भगवान को सबसे प्रिय है।
श्री धस्माना ने कहा कि भगवान इसलिए श्रद्धा और विश्वास से उनको चढ़ाए हुए जल से ही प्रसन्न हो जातें हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला भी श्रावण मास में मनाया जाता है क्योंकि प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति व सनातन धर्म के मंगलाचरण में है जिसमें हम अंतरिक्ष पृथ्वी अग्नि वायु जल वनस्पतियों औषधियों तक में शांति की कामना करते हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री एस बी थापा मंदिर के आचार्य पंडित रामानंद व्यास, फिल्फोट स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति अनीता रावत, मंदिर के महंत श्री आनंद गिरि, धर्मपुर सेवला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललित भद्री , पूर्व प्रदेश सचिव त्रिलोक सिंह सजवान, पूर्व प्रधान पूर्णा थापा, पूर्व प्रधान घनी माला, बंजारावाला वार्ड अध्यक्ष बबलू पंवार, केदारपुरम अध्यक्ष प्रमोद रावत, कारगी वार्ड अध्यक्ष हेमंत उप्रेती, मंडलम अध्यक्ष सुभाष धीमान, दीप नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, आदर्श सूद, चत्तर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।