एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को थाना/चौकी परिसरों में सफाई व्यवस्था रखने के दिये निर्देश

– प्रत्येक रविवार पुलिस कर्मी थाने में यथासम्भव रोटेशनवार 01 घंटा करे श्रमदान,

– मुख्यमंत्री द्वारा थाना डालनवाला में किये औचक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर की थी नाराजगी व्यक्त,

– थाना डालनवाला में पुलिस कर्मियो द्वारा श्रमदान कर थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था करी चाक चौबंद

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड, द्वारा कोतवाली डालनवाला के किये गये औचक निरीक्षण के दौरान साफ/सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की गई थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना/चौकी परिसरों में उच्च कोटी की साफ सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये गये तथा यथा सम्भवतः प्रत्येक रविवार पुलिसकर्मियों को रोटेशनवार थाना/चौकी में 01 घंटे श्रमदान करने एंव थाना परिसर, बैरक व मैस की साफ-सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थानों में मौजूद अभिलेखो को नियमित रूप से अद्यावधिक करने एंव ऑनलाइन पोर्टलो व सीएम हेल्पलाइन से सम्बन्धित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश देते हुए किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी गई। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में पडने वाले थानों में आकस्मिक निरक्षण करने एंव यथाशीघ्र अर्द्ववार्षिक निरीक्षण पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री द्वारा थाना डालनवाला पर किये गये औचक निरीक्षण के परिपेक्ष्य में आज दिनांक 20-12-2025 को थाना डालनवाला पर पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान किया गया एंव थाना परिसर, मैस, बैरक आदि की साफ-साफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *