स्वास्थ्य जांच शिविर का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

गढ़वाल का विकास न्यूज, ऋषिकेश। नवजीवनम् आयुर्वेद संस्थान एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क वृहत स्वास्थ्य जांच शिविर एवं अस्थि रोगों के बचाव हेतु शिविर का शुभारंभ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अस्थि रोगों एवं जोड़ों की बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को पौष्टिक आहार लेने का आह्वान किया।

ऋषिकेश में वीरभद्र रोड स्थित नवजीवनम् आयुर्वेद संस्थान के परिसर में आयोजित शिविर के दौरान कई संख्या में लोगों ने पहुँचकर अस्थि रोग सम्बंधित बीमारियों के बारे में जाँच करवा कर डॉक्टर से सलाह ली।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने आयुष एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में डॉ डी के श्रीवास्तव की क्रियाशीलता तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा के योगदान के लिए उनकी सराहना की। वहीं रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से समाज के हितों एवं सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर प्रशंसा की।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने और इसे शरीर से खत्म करने के लिए आयुर्वैद का सहारा लिया गया। आयुर्वेद ने जहां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है वहीं कई बार तो यह काढ़े के रूप में असरदार भी सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी स्वस्थ एवं निरोगी काया के लिए योग भी बहुत जरूरी है। कोरोना काल में योग की उपयोगिता और लोकप्रियता सिद्ध हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है, वह समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे शरीर की हीलिंग पावर सकारात्मक सोच से बढ़ती है। इसके लिए प्रणायाम, अनुलोम विलोम एवं योग की विभिन्न क्रियाओं का नियमित अभ्यास जरूरी है। आयुर्वेद और योग भारत द्वारा पूरे मानव समाज और पृथ्वी को दिया अनमोल उपहार है।
इस अवसर पर नवजीवनम् आयुर्वेद संस्थान के निदेशक डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ निवेदिता श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि कौशल, सचिव गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, राकेश अग्रवाल, हरिओम प्रसाद, पूर्व पार्षद कविता शाह, ज्योति शर्मा, डॉ संदीप रैना, आकाश कौशल, पंकज पांडे, दिवाकर चौबे, कमल सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *