05 जनवरी 2022, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम, देहरादून। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं शिक्षा विभाग ऐसे आदेशों को जारी कर रहा है, जिससे बच्चों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावनाएं अधिक हो जाएगी। शासन द्वारा आज जारी किये गए आदेश में पहली से लेकर पांचवी क्लास तक की कक्षाओं को 3 घंटे के स्थान पर पूर्व निर्धारित समयावधि के अनुसार संचालित करने की बात कहीं गयी है। हालाँकि आदेश में बच्चों के ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कक्षाओं में जाने को लेकर कोई जिक्र नहीं है। इस आदेश के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि जिस तरह से उत्तराखंड के कई स्कूलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आ रहे हैं क्या उससे विभाग किसी प्रकार का कोई सबक लेने को तैयार नहीं है।