UP बोर्ड : परीक्षा परिणाम घोषित

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। दसवीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और बारहवीं क्लास में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है। 10 कक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी और 12वीं में बागपत की तनु तोमर अव्वल रही हैं।
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। दसवीं क्लास में 83.98 फीसदी लड़कियों और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली है और बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं। विदित हो कि दसवीं के लिए 31 लाख 79 हजार 347 और बारहवीं के लिए 26 लाख 27 हजार 575 बच्चों ने पंजीकरण कराया था. करीब छह लाख 52 हजार 881 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस बार परीक्षाएं 7 फरवरी से दो मार्च तक चली थीं। एक लाख 24 हजार 796 परीक्षकों ने कॉपी चेक की थीं।
ये लोग रहे हैं टॉपर-

ये हैं 10वीं के 10 टॉपर-
1. गौतम रघुवंशी- 600 में 583 अंक
2. शिवम- 600 में 582 अंक
3. तनुजा विश्वकर्मा- 600 में 581 अंक
4. अपूर्वा वैश्य- 600 में 577 अंक
5. शुभांगी- 600 में 577 अंक
6. शिखा सिंह- 600 में 572 अंक
7. निखिल चौरसिया- 600 में 572 अंक
8. हर्षिता सिंह- 600 में 570 अंक
9. ईशा यादव- 600 में 570 अंक
10. गोपाल मौर्य- 600 में 569 अंक
ये हैं 12वीं के 10 टॉपर-
तनु तोमर- 500 में 489 अंक
भाग्य श्री उपाध्याय- 500 में 476 अंक
आकांक्षा शुक्ला- 500 में 474 अंक
युवराज- 500 में 473 अंक
दीक्षा- 500 में 469 अंक
श्वेता सिंह- 500 में 469 अंक
अंकिता कुमारी- 500 में 467 अंक
ऋषि राज भागर्व- 500 में 467 अंक
स्वाति सिंह- 500 में 466 अंक
प्रशांत कुमार-500 में 464 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *