उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड भंग होने को कांग्रेस ने बताया तीर्थ पुरोहितों की जीत

आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण करते हुए कांग्रेसियों ने कहा हारा घमण्ड-जीता उत्तराखण्ड garhwalkavikas.com देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखण्ड देवस्थानम् बोर्ड को भंग किये को देवभूमि के तीर्थ पुरोहितों की जीत तथा राज्य सरकार की हार बताते हुए प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं तथा उसे आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार नजर आ रही है। इसीलिए कफी पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स माफी का ढोंग कर रही है, कभी किसानों को दो साल तक सड़कों की धूल खाने के बाद तीन काले कृषि कानूनों की वापसी हो या अब देवभूमि उत्तराखण्ड के तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों पर डाका डालने वाला देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने का फैसला। प्रत्येक फैसले ने साबित कर दिया है कि भाजपा को आने वाले चुनावों में अपनी हार स्पष्ट नजर आने लगी है जिसके डर से उसकी सरकारंें अपने उलूल-जुलूल फैसलों को बदलने पर मजबूर हो गई है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को तीर्थ पुरोहितों के संघर्ष की जीत बताया है।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही सदन से लेकर सड़क तक मांग कर रही थी कि भाजपा सरकार का यह फैसला अव्यवहारिक है तथा इसी समाप्त किया जाना चाहिए परन्तु भाजपा सरकार अपने सत्ता के घमण्ड में इतनी चूर थी कि उसे आम जन की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राज्य के तीर्थ पुरोहितों के हकों पर डाका डालने के लिए जिस देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था उसे वह गरीब तीर्थ पुरोहितों के पेट पर लात मारने का षडयंत्र करने के साथ ही मन्दिरों से होने वाली कमाई हडपना चाह रही थी। गणेश गोदियाल ने प्रदेश के तीर्थ पुरोहितों एवं आम जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार के सत्तामद की हार तथा देवभूमि की आस्था की जीत है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल चैहान, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूडी, संग्राम पुण्डीर, ओम प्रकाश सती, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, प्रदेश सचिव शांति रावत, इंदुमान, आशा टम्टा, प्रशान्त खण्डूरी, रघुवीर सिंह बिष्ट, संजय शर्मा, जगदीश धीमान, नागेश रतूड़ी, आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, दिवाकर चमोली, दीप बोहरा, अनिल रावत, संजय कनौजिया, सुलेमान अली, देवेन्द्र बिष्ट, एडवोकेट मुस्तफा, महेश जोशी, रितेश क्षेत्री, मोहन काला, गगन कक्कड, अनुराधा तिवारी, मंजू चैधरी, आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *