माणा/देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखंड के सीमांत गांव माणा के पास ग्लेशियर टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़ों के नीचे फंस गए। इस बीच 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, शेष 42 मजदूरों की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी थी। बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के कारण ये घटना हुई है।
बताया जाता है कि सीमांत गांव माणा से आगे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी बीच ग्लेशियर टूट गया और काम कर रहे 57 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इनमें से 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष 42 मजदूरों की तलाश जारी थी। अधिकारियों के मुताबिक बचाव अभियान जारी है और भारी बर्फबारी की वजह से टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
* राहत एवं बचाव कार्य जारी: मुख्यमंत्री*
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और बीआरओ के ज़रिए राहत और बचाव अभियान जारी है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया,’चमोली जिले के माणा गांव के पास बीआरओ की तरफ से किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई मजदूरों के हिमस्खलन में फंसने का दुखद समाचार मिला. आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दल की तरफ से राहत और बचाव काम किया जा रहा है. मैं सभी मजदूर भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’