देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) में अब महिला कमांडो भी नजर आएंगी, जो किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देगी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, नरेंद्रनगर में महिला पुलिस कर्मियों के एक दस्ते को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ये महिला कमांडो ATS का हिस्सा बनेंगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तराखण्ड पुलिस का यह एक और बड़ा कदम है।