देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। CM तीरथ सिंह रावत के बाद अब पूर्व CM हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उनके परिवार के 4 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है।
हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया. आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत का कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया. टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं’.