देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की बीच अब कोरोना राजभवन तक पहुँच गया हैं। राजभवन में तैनात एक अफसर में कोरोना के लक्षण पाये गए हैं। कोरोना का मामला सामने आने के बाद राजभवन सचिवालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक राजभवन में तैनात एक अधिकारी में कोविड के लक्षण पाए जाने के बाद जहाँ उन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं राजभवन सचिवालय को दो दिन रविवार व सोमवार के लिये बंद कर दिया गया है। बताया जाता हैं कि इन दो दिन व्यापक सेनेटाईजेशन अभियान चलाने की योजना हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक ये अफसर बीते 10 दिनों से राजभवन नही आये थे और बीते पांच दिनों से अवकाश पर भी चल रहे थे। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि ये अफसर किसी कोरोना पीडित के संपर्क में आये थे या फिर इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री रही है।