– उत्तराखंड गारमेंट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एंड एजेंट्स ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित शीतकालीन परिधानों की प्रदर्शनी का शुभारंभ
– उत्तराखंड में रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापार की अपार संभावनाएं : सूर्यकांत धस्माना
देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। उत्तराखंड एक नवोदित युवा राज्य है और इसमें स्थाई निवासियों के अलावा यहां हर वर्ष आने वाले पर्यटकों व तीर्थयात्रियों की संख्या यहां की आबादी से ज्यादा है इसलिए यहां उपभोग की वस्तुओं चाहे वो परिधान हों या भोजन इनके व्यापार की अपार संभावनाएं व अवसर हैं।
उक्त बात आज उत्तराखंड रेडीमेड गारमेंट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एंड एजेंट्स ऐसोसिएशन के द्वारा हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित तीन दिवसीय शीतकालीन परिधान प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान मनुष्य के उपभोग की वह वस्तुएं हैं जिनकी आवश्यकता है इंसान को है चाहे वह कितना गरीब से गरीब हो या फिर अमीर से अमीर इसलिए इन चीजों का व्यापार करने वालों को सभी तरह के ग्राहक को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद बनाने चाहिएं ।
श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में फ्लोटिंग पॉपुलेशन यहां के स्थानीय नागरिकों से भी अधिक रहती है और सर्दियों में तो सर्दियों के परिधान बिकते ही हैं किंतु उत्तराखंड के अनेक पर्वतीय क्षेत्रों में गर्मियों में भी सर्दी हो जाती है जब मई जून में केदारनाथ व बद्रीनाथ जी में बारिश और बर्फबारी हो जाती है इसलिए उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां हर मौसम के परिधान बारह महीने बिकते हैं। श्री धस्माना ने डिस्ट्रीब्यूटर्स व एजेंट्स से अनुरोध किया कि वे बड़े शो रूम वालों के साथ छोटे रीटेल दुकानदारों का भी विशेष ख्याल रखें।
इस अवसर पर मुंबई से पधारे श्री कीर्ति शाह, अशोक ठक्कर, निवर्तमान पार्षद संतोख नागपाल, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह,श्री ज़रियाब उपाध्यक्ष ,श्री शीतीज दुआ सचिवश्री गुरप्रीत वासू संयुक्त सचिव,सरदार अमरजीत सिंह,श्री विजय टंडन,श्री नीरज टंडन,सरदार अमनदीप सिंहस्री गौतम तनेजा,श्री राकेश बजाज कोषाध्यक्ष, श्री सुभाष आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।