भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड में भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी ।
प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने बतया कि  24 तथा 25 मार्च को हर लोकसभा में एक बडी़ जनसभा का आयोजन किया जायेगा हरिद्वार और ऊधम सिह नगर की विधानसभाओं को छोड़कर शेष 70 विधानसभाओं में अनुसूचित मोर्चो के सम्मेलन 16 से 18  मार्च को होगें तथा हरिद्वार व ऊधमसिह नगर  के जिलास्तरीय सम्मेलन 28 व 29 मार्च को होगें महिला मोर्चा के जिलाशः सम्मेलन 18 मार्च व युवा मोर्चा के जिलाशः सम्मेलन 17 मार्च को होगें। टिहरी, पौडी़ अल्मोडा़ लोकसभाओं के पन्नाप्रमुख सम्मेलन  28 तथा 29 मार्च को तथा हरिद्वार व नैनीताल लोकसभाओं के पन्नाप्रमुख सम्मेलन  01 व 02 अप्रैल को सम्पन्न होगे  मा॰ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी, श्री राजनाथ सिह जी श्री नितिन  गडकरी,  योगी आदित्य नाथ जी  आदि बडे़ भा॰ज॰पा॰ के वरिष्ठ नेताओं की जनसभाएं भी विभिन्न विधनसभाओं में होगी। इसके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट््ट जी, मा॰ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की जनसभाऐं भी विभिन्न विधानसभाओं में हांेगी । लोक सभा चुनाव की दृष्टि से श्री कैलाश पंत को टिहरी का सह प्रभारी श्री रमेश चैहान को सह यंयोजक बनाया  गया हैं। पौडी़ लोकसभा से श्री  अतर सिह तोमर को सह प्रभारी व चण्डी प्रसाद को सह संयोजक बनाया गया है। हरिद्वार लोक सभा से श्री करन बोहरा व सुशील  चैहान को सह संयोजक बनाया गया हैं। अल्मोडा़ लोकसभा से भी संयोजक श्री शमशेर सिह सत्याल तथा सह संयोजक श्री सुभाष बगोली व श्री कैलाश भट्ट को बनाया गया हैैं। नैनीताल लोकसभा से संयोजक श्री सुरेश परिहार तथा श्री देवेन्द्र ढैला अनिल चैहान को सह सयोंजक बनाया गया हैं। हल्द्वानी के कार्यालय की जिम्मेदारी श्री दीपक मेहरा को दी गयी हैं। 18 मार्च से पहले सभी लोक सभाओं की संचालन समितियों का गठन  कर लिया जायेगा तथा प्रत्येक लोकसभा पर चुनावी कार्यालय खोलकर चुनाव का संचालन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *