आठ जुलाई को मतदान व दस जुलाई को होगी मतगणना, दून के वार्ड 61 व ऋषिकेश के वार्ड तीन में भी इसी दिन उपचुनाव
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद के साथ ही देहरादून नगर निगम वार्ड नंबर 61 और ऋषिकेश नगर निगम वार्ड नंबर 3 के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। आठ जुलाई को मतदान व दस जुलाई को मतगणना होगी। इसके साथ ही देहरादून नगर निगम वार्ड के नंबर 61 और ऋषिकेश नगर निगम वार्ड नंबर तीन के उपचुनाव भी इस तिथि को होंगे।
शहरी विकास विभाग के सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार श्रीनगर व बाजपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदस्यों के पदों के निर्वाचन के लिए जो समय सारणी तय की है। उसके अनुसार नामांकन की तिथि 18 जून से लेकर 19 जून तक, नामांकन की पड़ताल 20 जून, नामांकन की वापसी 21 जून और चुनाव प्रतीक आवंटन 22 जून को होंगे। जबकि मतदान की तिथि आठ जुलाई और मतगणना 10 जुलाई को होगी। अधिसूचना के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 3 (दुर्गा मंदिर) और देहरादून नगर निगम वार्ड नंबर 61 (आमवाला तरला) उप निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि भी आठ जुलाई व मतगणना की तिथि 10 जुलाई तय कर दी गई है। इन दोनों वाडरे के लिए भी नामांकन पत्रों के जमा करने की तिथि 18 जून से 19 जून, नामांकन पत्रों के पड़ताल की तिथि 20 जून, नामांकन की वापसी की तिथि 21 जून और चुनाव प्रतीक आवंटन की तिथि 22 जून निर्धारित की गयी है।
अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी
अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अंतिम अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। श्रीनगर नगर पालिका का अध्यक्ष पद महिला आरक्षित और बाजपुर नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पद अनारक्षित (सामान्य) रखा गया है।